महासमुंद

सिटी कोतवाली प्रभारी लेडी सिंघम कमला पुसाम द्वारा जुवा रेड किया गया जिसमें 5 जगहों से 40 जुवारिओ के पास लगभग 1लाख 25 हजार जप्त

शुकदेव वैष्णव,महासमुन्द । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह के आदेशानुसार
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में दीपावली के मद्दनेजर एवं आगामी चुनाव को ध्यान मे रखकर नगर मे अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार लगातार प्रतिबन्धात्मक एवं जुवा रेड कार्यवाही की जा रही है ।

जुवा रेड अभियान के तहत जुवा रेड किया गया जो निम्नलिखित हैं

(1) ग्राम लभरा खुर्द में जुवा रेड कर 10 जुवारीओं को जुवा खेलते पकड़े जाने पर उनके कब्जे से 72400 रुपये नगद व ताश के 52 पत्ते जप्त कर 13 जुवा एक्ट की कार्यवाही की गई।

(2) महासमुंद के पुराना मलेरिया आफीस के पास जुवा रेड कर 04 जुवारिओं के कब्जे से 8500 रुपये व 52 पत्ते ताश जप्त कर 13 जुवा एक्ट की कार्यवाही कार्यवाही की गई।

(3) ग्राम चिन्गरौद मेँ जुवा खेल रहे 11 जुवारिओं के कब्जे से 5400 रुपये व 52 पत्ते जप्त कर जुवा एक्ट की कार्यवाही की गई।

(4) ग्राम बिरकोनी मे जुवा खेल रहे 11 जुवारिओं से 33420 रुपये नगद व 52 पत्ते जप्त कर 13 जुवा एक्ट की कार्यवाही कार्यवाही की गई।

(5) ग्राम बोरियझर में जुवा खेल रहे 04 जुवारिओं से 3850 रुपये नगद जप्त व ताश के 52पत्ते जप्त की जा कर 13 जुवा एक्ट की कार्यवाही की गई।

AD#1

VIJAY

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 06264640291

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!