बसना: खाना खाने चल कहने पर पिटाई मामला हुआ दर्ज

बसना। आरक्षी केंद्र अंतर्गत गाली गलौज कर डंडे से मारपीट का मामला सामने आया है।प्रेमसागर चौहान ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम इंदरपुर का निवासी है अनपढ है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 03/01/2026 के रात्रि करीबन 08/00 बजे बडे भैया हेमसागर के दामाद राजेश पटेल अपने खेत में झोपड़ी बनाकर रहता है को छेरछेरा त्योहार होने से खाने पर बुलाने अपने साथी राकेश व मनोज के साथ मोटर सायकल से गया था राजेश को खाना खाने चल कहने पर इतने मे ही राजेश पटेल के पिता बालकराम पटेल व मोतीराम पटेल के द्वारा एक राय होकर जबरन अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर मोतीलाल ने अपने हाथ में रखे डण्डा से सिर में मार दिया व जान से मारने की धमकी दिये है मारपीट करने से सिर में चोंट लगा है घटना को राकेश,मनोज व राजेश पटेल देखे सुने है पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























