काका ब्रेकिंग:-2 दुपहिया वाहन के साथ 3 व्यक्ति कुल 11 किलो गांजे के साथ पकड़ाये

महासमुंद:-सराईपाली में हो रहे गांजा तस्करी को ध्यान में रखते हुये दिनांक 19.08.18 को थाना सराईपाली स्टॉफ के द्वारा सदिग्ध वाहनों की चेकिंग हेतु दो अलग अलग टीम बनाकर रवाना किया गया, जिस पर एक प्रकरण में ग्राम बालसी के पास दो व्यक्ति आरोपी 01. कमलकांत चौरसिया उर्फ विक्की पिता कमलेश उम्र 25 वर्ष सा0 लंबर , 02.ताराचंद साहू उर्फ पप्पु पिता घनश्याम उम्र 21 वर्ष सा0 लोहारिनदीपा थाना सराईपाली को घेराबंदी कर धर दबोचा गया आरोपी के कब्जे से 3 नग मोबाइल फ़ोन कीमती 20000रु , कुल 6 किलो गांजा कीमती 24000रु, एक सिल्वर रंग की बुलेट CG13FJ7500 कीमती 60000रु को जप्त किया गया तथा एक अन्य प्रकरण में ग्राम सागरपाली में एक स्कूटी बाइक कीमती 60000रु में परिवहन कर रहे बैग में रखे कुल 5 किलो गांजा कीमती 15000रु के साथ एक व्यक्ति विक्रम बेहरा पिता जयलाल बेहरा निवासी अटल आवास थाना सराईपाली को गिरफ्तार किया गया तथा उसका साथी अन्य व्यकि राम कुमार यादव निवासी गेरवानी रायगढ़ मौका पाकर फरार हो गया के विरूद्ध अलग अलग प्रकरण में धारा 20(ख) नार. एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आज दिनांक को न्यायिक रिमांड पर भेज गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव एवं SDOP सराईपाली श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के आदेशानुसार थाना सराईपाली के उनि. योगेश कुमार सोनी, सउनि नेताम, प्रधान आर. राजेश, सिकरवार सतीश पांडेय आरक्षक अंकित , टीकाराम,ओम प्रकाश, शौरभ, सै. झस्केटन, नंदलाल, एवं अन्य स्टाफ के द्वारा किया गया

























