पिथौरा

शैक्षिक भ्रमण कर शिक्षको ने जुटाई महत्वपूर्ण जानकारी

पिथौरा ( काकाखबरीलाल) । विकासखंड महासमुन्द के नवाचार शिक्षक समूह जिसमे शिक्षक खोरबाहरा सोनवानी,बलराम नेताम,बाबूलाल ध्रुव,लुकेश्वर सिंह ध्रुव,नीलकण्ठ यादव,चंद्रभान ध्रुव,लव निर्मलकर,जितेंद्र साहू,द्वारिका साहू के द्वारा स्वयं के व्यय पर विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों,शाला व्यवस्था,शाला विकास समिती की भागीदारी,शाला की सज सज्जा एवं अन्य गतिविधियों के अवलोकन के लिये विकासखण्ड बागबाहरा के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला धरमपुर(सम्हर),मोखा,देवरी, नरतोरी एवं विकासखण्ड महासमुन्द के शासकीय प्राथमिक शाला गोंगल,तेलीबांधा,चौकबेड़ा का भ्रमण किया गया | शासकीय प्राथमिक शाला धरमपुर में शिक्षक रिंकल बग्गा एवं शिक्षक जनकराम ध्रुव द्वारा कक्षा में सुसज्जित प्रिंचरिच वातावरण का निर्माण एवं कम्प्यूटर के द्वारा बच्चो को शिक्षा प्रदान किया जा रहा है | साथ ही खेलगढ़िया समान के माध्यम से तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है यहां के एक बच्चे का चयन राज्य स्तरीय तीरंदाजी में हुआ है | शासकीय प्राथमिक शाला मोखा में शिक्षक रहमान खान के द्वारा बच्चो को प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा प्रदान किया जा रहा है | जिससे बच्चे सीखने पढ़ने में अच्छे से रुचि ले रहे है प्रिंचरिच वातावरण के साथ यहाँ किचन गार्डन का भी निर्माण किया गया | जिसमे विभिन्न प्रकार के हरी सब्जियों काउ उत्पादन किया जा रहा है | शासकीय प्राथमिक देवरी में शिक्षक ओमप्रकाश साहू द्वारा गतिविधि के माध्यम शिक्षा के साथ साथ शाला साज सज्जा एवं शाला विकास समिति के सदस्यों का यहाँ पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है |शासकीय प्राथमिक शाला नरतोरी में 4 शिक्षकों के द्वारा स्वयं के व्यय से लैपटॉप,प्रोजेक्टर,बॉक्स हैंडमाइक का क्रय कर बच्चो को आधुनिक ढंग से शिक्षा प्रदान किया जा रहा है | शिक्षक लिलेश्वर दीवान द्वारा बताया गया कि प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चे रोचक ढंग से जल्दी एवं आसानी से सीख रहे है साथ ही शिक्षक केदारनाथ साहू द्वारा बच्चो को प्रतिदिन अतिरिक्त समय निकालकर नवोदय एवं एकलव्य विद्यालय की तैयारी कराया जा रहा है | विगत वर्ष यहां से 3 बच्चे का एकलव्य एवं 1 बच्चे का नवोदय में चयन हुआ है| महासमुन्द विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला गोंगल में प्रिंचरिच वातावरण का निर्माण एवं शाला का वातावरण बच्चो के सीखने के अनुरूप बनाया गया है प्रधानपाठक दिनेश सिंह वर्मा एवं शिक्षक लुकेश्वर सिंह ध्रुव द्वारा बच्चो के सीखने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है | शासकीय प्राथमिक शाला तेलीबांधा में शिक्षक खोलबाहरा सोनवानी द्वारा शाला की साजसज्जा बहुत ही अच्छे ढंग से बनाया गया है साथ ही विभिन्न प्रकार के टीएलएम एवं नवाचार के माध्यम से बच्चो को शिक्षा प्रदान किया जा रहा है साथ ही यहां किचन गार्डन में विभिन्न प्रकार के सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है | शासकीय प्राथमिक शाला चौकबेड़ा में शिक्षक चद्रभान ध्रुव एवं नीलकण्ठ यादव द्वारा बच्चो को प्राइवेट स्कूल के अनुरुप ड्रेस कोड लागू किया गया है साथ ही विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चो को पढ़ाया जा रहा है एवं शाला विकास समिति के सदस्यों का पूर्णरूप से सहयोग प्राप्त हो रहा है |

AD#1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!