कर्मचारी कालोनी के घर मे कर रहा था चोरी… चोर ने पकड़ाने के डर से 15 फ़ीट ऊंची छत से लगा दी छलांग… फिर जो हुआ…

– नंदकिशोर अग्रवाल
पिथौरा नगर (काकाखबरीलाल )। शहर से लगे ग्राम लहरौद के कर्मचारी कॉलोनी मैं घर से चोरी करते दो लोगों को मकान मालिक ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े जाने के डर से चोर छत पर चढ़ गए और वहां से भागने का रास्ता नहीं मिलने पर करीब 15 फीट ऊपर छत से छलांग लगा दी ।जिससे चोरों का पैर फैक्चर हो गया तथा वे भागने में असफल रहे और उन्हें पकड़ने के बाद 112 के द्वारा उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया ।और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल महासमुंद रिफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को लहरौद के कर्मचारी कॉलोनी निवासी पंचायत सचिव विद्या नायक किसी कार्य से बाहर गई थी। इसी दौरान सूना मकान पाकर चोर घर में चोरी करने के लिए घुसे। इसी दौरान मकान मालकिन विद्या नायक घर पहुंची और दरवाजा खोलते ही चोरों पर उनकी नजर उन पर पड़ गई। रंगे हाथों चोरी करते पकड़े जाने से चोर घबरा गए एवं भागने के लिए रास्ता खोजते हुए मकान के छत पर चढ़ गये। लेकिन देखा कि भागने के लिए आगे कोई रास्ता नहीं है तथा उन्होंने छत से ही 15 फीट ऊपर से नीचे छलांग लगा दी ।जिससे उनका पैर फैक्चर हो गया ।

कॉलोनी वासियों में चोरों को पकड़कर डायल 112 को सूचना दि। जिसके बाद पुलिस ने चोरों को पिथौरा सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ज्ञात हो कि इसके पहले भी डिपो पार बया रोड स्थित मालती डबरी के सामने में दीपक अग्रवाल के घर भी चोरों ने सूने मकान पाकर चोरी की असफल कोशिश की थी। बात दें कि दीपक अग्रवाल ने प्रवास से पहले अपने सारे सोने चांदी के गहने अपने रिश्तेदार के यहां रखवा दिए थे। जिससे चोरों के मंसूबे अधूरे राह गए।तथा उनका भी खुलासा एक दिन पहले एस.पी. जितेंद्र शुक्ला पुलिस थाने में किया था। इस चोरी में तीन लोग स्थानीय तथा एक महासमुंद के चोर की संलिप्तता पाई गई थी। ज्ञात हो कि पुलिस की गश्त के बावजूद भी क्षेत्र मेंचोरों के हौसले बुलंद होना स्थानीय लोगों को दहशत में डाल रहा है दोनों ही मामले में परिवार वालों की सजगता से चोरियां असफल हुई ।वही संयोगवश कर्मचारी कॉलोनी मकान मालकिन के घर वापस आ जाने से यह चोरी भी असफल हुई कर्मचारी कॉलोनी में चोरों के द्वारा सूना मकान पाकर चोरी करना काफी हद तक सफल हो गया था वहां दोनों युवक ओडिशा के रहने वाले हैं पुलिस ने बताया कि आरोपी डूमरपाली नवापारा उड़ीसा निवासी राकेश पिता जीतेंद्र 26 वर्ष एवं वेद राम पिता गणेशराम बारीक 28 वर्ष के कब्जे से करीब डेढ़ लाख रुपए के गहने चोरी के लिए प्रयुक्त हुए लोहे का रॉड भी बरामद किया यह तो सहयोग था मकान मालकिन समय पर पहुंच गई चोर चोरी करने में सफल हो गए थे
























