केवटापाली में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

महासमुंद जिला विकासखंड बसना के ग्राम केवटापाली में भव्य हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। आयोजक जय समलाई दाई समिति केवटापाली एवम संस्कार साहित्य मंच भुकेल के बेनर तले में सम्पन्न हुआ।जिसमें मुख्यअतिथि अहिल्या शोभी दास मानिकपुरी सरपंच ग्राम पंचायत बडेसाजापाली विशिष्ट अतिथि रघुवर दास, परदेसी लहरें, देव लाल बंजारे , ईश्वर प्रसाद ,पूरन दास मानिकपुरी चैन लाल खूटे की गरिमामयी उपस्थिति रहा। मां सरस्वती की छाया चित्र पर पूजा अर्चना के पश्चात सरस्वती वंदना सुकमोती चौहान रुचि के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुआ आमंत्रित कवि गढ़ में सर्वप्रथम कौशल महंत बाराद्वार जांजगीर चांपा जिले से अपनी शानदार छत्तीसगढ़ी गीत पर मैं छत्तीसगढ़ के बेटा अव की प्रस्तुति में सबका मन मोह लिया। डिजेन्द्र कुर्रे “कोहिनूर” बलौदाबाजार जिले से माँ की महिमा, पिता आप महान हो, एवम किसान की व्यथा पर काव्य पाठ किया।हास्य पैरोडी के फनकार डिगेश्वर अलकरहा ने लोगो को खूब हंसाया ।धनी राम नंद मस्ताना ने वाह रे मोबाइल तै लाये का जमाना में गीत विधा में शानदार झूमने में मजबुर किया।मानक दास छत्तीसगढ़िया , सुकमोती चौहान रुचि,रूखमणी भोई, परसुराम चौहान, तेरस आँसू,सहमत सागर,शंकर सिदार ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दिए।जिसमे गीत, मुक्तक, मनहरण घनाक्षरी, ग़ज़ल, ददरिया,दोहा, मुक्त छंद, व्यंग्य, हास्य, करुण रस, वीर रस आदि विधाओं पर काव्य मंचन किये ।कार्यक्रम का सफल संचालन डिजेन्द्र कोहिनूर द्वारा किया गया। अंत मे सादराम अजय गुरुजी के द्वारा आभार प्रकट किया गया।