छत्तीसगढ़ में अब ऑनलाइन नहीं सरकारी विभागों में मैनुअल होंगे टेंडर

रायपुर (काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ में अब ऑनलाइन नहीं बल्कि सरकारी विभागों में मैनुअल टेंडर जारी होंगे। दरअसल भूपेश सरकार ने ई-टेंडर घोटाला उजागर होने के बाद सभी विभागों में ऑनलाइन टेंडर पर रोक लगा दी है। सीएम भूपेश का कहना है कि उन्होंने ई-टेंडर में होने वाले घोटाले को रोकने के लिए मैनुअल टेंडर कराने का निर्देश जारी किया है। सरकार के इस फैसले पर विपक्ष ने सियासत शुरू कर दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि मौजूदा सरकार अपने लोगों को टेंडर देने के लिए षड्यंत्र कर रही है। इसमें बहुत बड़ा भ्रष्टाचार होगा। रमन के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल में होने वाले 4601 करोड़ के ई-टेंडरिंग घोटाले को न भूलें। वे पहले उसका हिसाब दें, उसके बाद मैनुअल टेंडर पर आपत्ति करें।
रमन बोले-मैनुअल टेंडर से भ्रष्टाचार बढ़ेगा
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मैनुअल टेंडर पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की आशंका जताई है। उनका कहना है कि देशभर में जो प्रक्रिया चल रही है, उसे प्रदेश की मौजूदा सरकार न अपनाकर पुरानी प्रक्रिया में जा रही है। ई-टेंडर में ईमानदारी के साथ काम होता है। सब पारदर्शी होता है। मैनुअल टेंडर में निचले स्तर के लोगों से सांठगांव करके भ्रष्टाचार का षड्यंत्र रचा जा रहा है। भाजपा इसका विरोध करेगी।