बसना : पत्रकार के मकान में चोर ने बोला धावा… मामला दर्ज

बसना थाना अंतर्गत वार्ड नं0 1 में पत्रकार सुखदेव दास वैष्णव के घर हुई चोरी, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई है. सुखदेव दास वैष्णव ने पुलिस को बताया कि वार्ड नं0 01 इंदिरा कालोनी बसना का निवासी है, पत्रकारिता का कार्य करता है । उसके घर में साबर कंपनी का आधा एचपी का टुल्लु पंप लगा है। वह अपने परिवार के साथ घर में था कि करीब 12.30 बजे घर के बाहर से आवाज आया कि चोर चोर तब वह अपने परिवार सहित घर से बाहर आकर देखा तो पडोस का सुधीर सतपथी था जो बताया कि कौशल ओगरे जो वार्ड नं0 01 बसना में रहता है वो आपके घर में रखे टुल्लु को लेकर भाग गया आवाज देने पर भी नहीं रूका है बताया
तब वह एवं सुधीर सतपथी आस पास जाकर देखे एवं उसके घर के पास जाकर देखे तो वहां नहीं मिला। उसके घर में लगे आधा एचपी के साबर इंटरप्राईजेस कंपनी का टुल्लु पंप पुरानी इस्तेमाली कीमती करीब 3000 रूपये को कौशल ओगरे चोरी कर ले गया है । चोर को पकड़ने में सफलता मिल चुकी है. जानकारी के अनुसार इंदिरा कालोनी में यह पाचवीं चोरी है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 380-IPC, 454-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है