जिला न्यायालय रायगढ़ में भृत्य के पदों पर भर्ती के लिए कौशल परीक्षण 24 नवम्बर को

रायगढ़ काकाखबरीलाल. जिला एवं सत्र न्यायालय रायगढ़ द्वारा सामान्य स्थापना में रिक्त भृत्य के नियमित 2 पद के लिए 5723 अभ्यर्थी एवं भृत्य नैमेत्तिक के 4 पदों के लिए 2135 आवेदन आए है। उपरोक्त पदों के लिए 24 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से कौशल परीक्षा और शारीरिक परीक्षण आयोजित किया गया है। भर्ती प्रक्रिया के तहत सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को थाना चक्रधर नगर जिला रायगढ़ के पीछे स्थित मिनी स्टेडियम में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में अपने कौशल योग्यता व अनुभव का फार्म जमा कर टोकन लेना होगा। जिसके पश्चात टोकन नंबर के अनुसार जिला न्यायालय में कौशल परीक्षा संपन्न होगी। यह पूरी प्रक्रिया प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगी तथा प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए प्रशासनिक व पुलिस बल भी तैनात रहेगा। जमा की जाने वाली जानकारी के लिए निर्धारित प्रारूप वाला फार्म जिला न्यायालय की वेबसाईट ecourts.gov.in/raigarh में उपलब्ध है।
























