जुगलकिशोर प्रधान व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क

नंद किशोर अग्रवाल, काकाखबरीलाल @पिथौरा।
भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार भाजपा मंडल पिथौरा के नेतृत्व में ग्राम टेका बूथ क्रमांक 29 में भाजपा नेताओं ने घर-घर चलो अभियान के तहत बूथों में एवं घर घर जाकर जनसंपर्क किया! भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष जुगल किशोर प्रधान ने कहा कि हम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर चलो अभियान के तहत हम सभी वर्ग के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं ,केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए मोदी जी की 9 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की एवं केंद्र की योजनाओं के संबंध में जनता से संवाद कर रहे हैं,मोदी जी की रीति नीति व भाजपा की विकास कार्यों से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि राज्य कांग्रेस सरकार से लोग तंग आ चुका है कांग्रेस सरकार से आज हर वर्ग के लोग परेशान हैं, गरीबों की आवास को राज्य सरकार द्वारा वंचित कर दिया गया! इस घोटालेबाज सरकार ने सिर्फ नरवा, गरवा ,घुरवा,बारी, में गोबर घोटाला किया, शराब घोटाला, चावल घोटाला, कोयला घोटाला, पीएससी परीक्षा में मध्यमवर्ग एवं गरीब युवाओं-विद्यार्थियों से छल करके घोटाला किया! और न जाने क्या-क्या घोटाला किया! वर्तमान सरकार से जनता नाराजगी व्यक्त कर रहा हैं, जनता जनार्दन को भूपेश गंगाजल की शपथ खाकर शराबबंदी का वादा करके उल्टा घर-घर शराब का डिलीवरी करवाया, कांग्रेस सरकार ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया, महिला समितियों की रोजगार छीन ली गई, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के नाम पर सिर्फ कुछ लोगों को मिल रही है, इस अवसर पर भाजपा पिथौरा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनमोहन जैन सरपंच राम प्रसाद साहू, वीरेंद्र प्रधान, संतोष प्रधान, किशन लाल साहू ,रोहित पटेल ,केशव पांडे, दीपक चौबे ,रतन लाल यादव, मंगलू यादव, सहित ग्रामीण जन एवं भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित थे।
























