बसना: पुराने लेन देन की बात को लेकर टंगिया जैसे वस्तु से किया वार मामला दर्ज


बसना। आरक्षी केंद्र अंतर्गत पुराने लेन देन की बात को लेकर टंगिया जैसे वस्तु से मारपीट का मामला सामने आया है।राजेश ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बुंटीपाली में रहता है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 30.12.2025 को लगभग 10.00 बजे के आसपास मे अपने खेत में काम करने के लिए गया हुआ था काम करके वापस लगभग 11.00 बजे के करीब अपने घर मोटर सायकल से आ रहा था तब रास्ते में बढ़ा भाई शत्रुधन पटेल का घर है उसके घर के सामने मेन रोड के पास पहुंचा था कि बड़ा माई शत्रुधन पटेल मिला एवं मिलते ही देखकर पुराना लेन देन की बात को लेकर गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथ में रखे टंगिया जैसे बस्तु से मारा मारते से अपने मोटर सायकल सहित नीचे गिर गया टंगिया से मारने से सिर में आंख के उपर एवं दाहिने भुजा के पास चोट आकर दर्द हो रहा था एवं खुन निकल रहा था तब बेहोश होकर यहीं पर पड़ा रहा फिर जब होश आया तो अपने आप को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती किया हुआ पाया घटना को हुलेश भारद्वाज एवं अन्य लोग देखे सुने है गंदी गंदी गालिया सुनने से बहुत बुरा लगा है पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























