बसना: नरसैयापल्ल्म के पास बाईक की ठोकर से यूवक की मौत जानिए मामला

बसना@ काकाखबरीलाल । आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते बाईक को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे यूवक की मौत हो गई। ओम प्रकाश साहू ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बम्हनी का निवासी है राज मिस्त्री का काम करता है दिनांक 16/12/2025 को छोटे भाई देव प्रकाश साहू अपने साथी हिरालाल सिदार के साथ अपने मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG06GP3240 में अपने ससुराल बंसुला गया था जो शाम को वापस अपने घर आ रहा था मोटर सायकल को देव प्रकाश साहू चला रहा था शाम करीबन 06/00 बजे बसना से बिलाईगढ मार्ग में ग्राम नरसैयापल्ल्म के पास पहुंचा था तभी सामने की ओर से आ रही मोटर सायकल पल्सर क्रमांक CG06GX5198 के चालक ने अपने वाहन को उपेक्षापुर्ण एवं लापरवाही पुर्वक तथा खतरनाक ढंग से चलाते हुए लाया व देव प्रकाश साहू के मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे देव प्रकाश साहू व उसका साथी हिरालाल सिदार मोटर सायकल समेत गिर गये एक्सीडेंट होने से छोटे भाई देव प्रकाश साहू के सिर, चेहरा, व शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोंट आयी व उसके साथी हिरालाल सिदार के सिर एवं बांए पैर में चोंट आयी जिसे ईलाज के लिए प्राईवेट वाहन से सीएचसी बसना लेकर आये थे जहां डांक्टर साहब द्वारा चेक करने पर भाई देव प्रकाश साहू की मृत्यु हो जाना बताये । पुलिस ने 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























