बसना
बसना:शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली में हुआ गेंड़ी दौड़ का आयोजन


बसना (काकाखबरीलाल).छत्तीसगढ़ की लोक पारंपरिक एवं प्रथम त्योहार हरेली पर्व का आयोजन बसना विकास खण्ड अंतर्गत संकुल केंद्र ढूटीकोना के शासकीय प्राथमिक शाला-करनापाली में दिनांक 05 अगस्त 2024 को बच्चों की प्रिय खेल गेंड़ी दौड़ का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भैया बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसका खूब आनंद लिया।


संस्था प्रमुख गिरधारी साहू ने बताया कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छूपे प्रतिभा को निखरने का अवसर प्राप्त होता है।
वहीं शिक्षक वीरेंद्र कुमार कर ने भी बताया कि छत्तीसगढ़ की धरा में ऐसे अनेक खेल है जिन्हें उभारने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में शामिल सरपंच खीरसागर पटेल शाला विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल, कमल पटेल महेश पटेल हेमचरण सिदार स्वीपर कार्तिकमती नेताम,संजना नेताम ने भी इस कार्यक्रम का खूब आनंद लिया।


AD#1
























