बसना: गाली गलौज कर हसिया से मारपीट मामला दर्ज

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हसिया से मारपीट का मामला सामने आया है।सौदामिनी साहू ने पचास को बताया कि वह ग्राम देवलगढ में रहती है कक्षा 05वी तक पढाई की है खेती किसानी का काम करती है कि खजुरडोली में पति के हिस्से का खेत जिसको हम लोग विगत 28 वर्षो से कमा खा रहे है दिनांक 10/12/2025 के दोपहर 02-30 बजे मैं एवं पति शरद कुमार साहू अपने खेत गये जहां देखे कि खेत के धान को देवरानी बसंती साहू हसिया से काट रही थी सास गुलाबाई साहू मेड पार में बैठी थी । खेत में बोये धान को क्यो काट रहे हो कहने पर क्यो नही काटूंगी बोलकर स्वयं को एवं पति को गंदी गंदी गालौज करने लगी और अपने हाथ में रखे धान काटने के हसिया से मारने के लिये दौडी तो बीच बचाव कर हाथ से रोकने की कोशिश की तब हसिया से दाहिना हाथ के कलाई के पास चोट लगा है और बसंती साहू द्वारा जान से मारने की धमकी दे रही थी। देवरानी बसंती साहू द्वारा बोल रही थी कि तुम्हारे पति को झूठे केश में फसा दूंगी। पुलिस ने 118(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























