बसना: डण्डा से सिर में हमला


बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में करिश्मा चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम केशरपुर (पचपेडी) में रहती है पढाई करती है दिनांक 29.01.2024 को शाम को घर पिता, भाई लोग घर पर थे पिताजी कुछ समय पहले गांव के छोटू से कुछ पैसा उधार लिये थे जो दिनांक 29.01.2024 शाम को 04.00 बजे छोटू घर में आया और पिताजी को उधार दिये पैसा को मांगने लगा । तब पिताजी बोले कि अभी पैसा नही है बाद में दे दूंगा बोले इस बात पर छोटू पिताजी को गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुये घर के परछी में पडे डण्डा से सिर में मारपीट कर चोट पहुंचाया छुडाने गई तो डण्डा से सिर में मारकर चोट पहुंचाया और घर से भाग गया जाते समय घर के बाहर भी छोटू पिताजी को गंदी गंदी गाली दे रहा था लडाई झगडा के दौरान घटना को नानी चंचला, नाना लोकनाथ एवं पडोसी लोग देखे सुने हैं छोटू मारपीट करने के बाद डण्डा को घर में छोड कर भाग गया है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 448-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























