बसना

बसना: चाकू से वार

बसना (काकाखबरीलाल).  आरक्षी केद्र में उसतराम सिदार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह  ग्राम चिपरीकोना में रहता है कक्षा 9 वीं तक पढा है पेन्टिग का काम करता है,  चार भाई है,  छोटा का नाम जितेन्द्र सिदार है जो खेती किसानी का काम करता है  दिनांक 26.09.2024 को शाम करीबन 06.30 बजे पापा के मोबाईल में फोन आया तो जितेन्द्र सिदार की पत्नि ममता सिदार फोन उठाई और  बोली की जितेन्द्र को सपनो सिदार चाकू मार दिया है बात करो बोलने पर  जितेन्द्र से बात करके पूछा कहां है तो बताया कि  चाचा के घर के बाहर मैं हूं तब  जितेन्द्र के पास गया तो देखा कि जितेन्द्र के पेट में, कमर के ऊपर एवं गर्दन के नीचे और सीना के बीच में बहूत बडा कटा हुआ था बहूत खून निकल रहा था तो जितेन्द्र से पूछा क्या हुआ तो जितेन्द्र बताया कि सपनो 400 रूपए रखा था जिसे  मांगने के लिये उसके के पास गया था दरवाजा के बाहर में खडा था सपनो सिदार से पैसा मांगने लगा तो सपनो सिदार बोला कि नहीं दूंगा   तू मेरा क्या उखाड लेगा तो फिर बोला कि पैसा नहीं देगा तो  गाडी बनवा दे बोलने पर सपनो सिदार गुस्सा में आकर अपने पास में रखे चाकू को निकालकर बोला तू ऐसे नही मानेगा तेरे को  जाने से ही मार दूंगा बोलकर जान से मारने की नियत से गर्दन में वार किया तो  थोडा हट गया जिससे गर्दन के निचे चाकू से लगा व कट गया फिर दोबारा  पेट में वार किया जिससे  चोट लगकर कट गया बहूत खून निकलने लगा और  मारने के बाद सपनो वहां से भाग गया धीरे  धीरे चल कर चाचा नरिसंग सिदार के घर पास पहुंचा । फिर 112 को फोन करके बसना सरकारी अस्पताल में ईलाज कराने लाये हैं, पुलिस ने109(1)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!