बसना:झारमुडा के पास अज्ञात वाहन के ठोकर से युवक की मौत
बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में उमेश कुमार बुढेक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम झारउडेला चौकी भंवरपुर थाना बसना का निवासी है दिनांक 23.06.24 के सुबह करीबन 10.00 बजे बडा पिताजी का लडका नीलमणी बुढेक पिता स्व0 जयदेव बुढेक उम्र 35 साल ग्राम झारउडेला मो0सा0 क्र0 CG06 GJ 9818 से अपना ससुराल ग्राम बरनाईदादर जा रहा था कि दोपहर करीबन 12.00 बजे ग्राम झारमुडा से करीबन 500 मी0 की दुरी पर किसी अज्ञात वाहन चालक के द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है कि सूचना मिलने पर डिगेश्वर बुढेक के साथ घटना स्थल पहुंचकर देखा तो नीलमणी बुढेक जमीन पर पडा था सिर, माथा व नाक में गंभीर चोट लगने से खून निकल रहा था अधिक मात्रा में खून बहने से नीलमणी बुढेक का घटना स्थल पर मृत्यु हो गया जिसे निजी वाहन से सरकारी अस्पताल बसना लेकर आये हैं जहां डक्टर साहब द्वारा चेक करने पर मृत्यु हो जाना बताया । पुलिस ने304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.