भूगोल अध्ययनशाला की सेवानिवृत्त पूर्व विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक डॉ. सरला शर्मा को नारी शक्ति सम्मान
काकाखबरीलाल@रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के भूगोल अध्ययनशाला की सेवानिवृत्त पूर्व विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक डॉ. सरला शर्मा को मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड फाउंडेशन द्वारा नारी शक्ति सम्मान 2024 प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार डॉ. सरला शर्मा को जनसंख्या भूगोल, सामाजिक भूगोल एवं कृषि भूगोल के क्षेत्र में उत्कृष्ट अनुसंधान कार्य के लिए प्रदान किया गया है। डॉ. सरला शर्मा का भूगोल विषय में योगदान अतुलनीय है। वह भारत की प्रसिद्ध भूगोलवेत्ताओं में से एक हैं जिन्होंने भूगोल में नवीन अनुसंधान को बढ़ावा दिया है। प्रोफेसर शर्मा की तीन पुस्तकें नगरीय शिशु मत्यर्ता, औद्योगिक नगरों में जनसंख्या अप्रवास तथा दक्षिण महानदी बेसिन में ग्रामीण शिशु मत्यर्ता शीर्षक से प्रकाशित हो चुकी है जो शोधार्थियों को नवीन शोध हेतु मार्गदर्शन करती है। उनके राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में 120 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं तथा अभी तक उनके शोध निर्देशन में 24 शोधार्थियों को पीएचडी एवं 90 शोधार्थियों को एमफिल की उपाधि प्राप्त हो चुकी है। प्रोफेसर शर्मा ने 18 अंतर्राष्ट्रीय एवं 84 राष्ट्रीय सम्मेलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया है तथा तकनीकी सत्रों में रिसोर्स पर्सन, अध्यक्ष, सह-अध्यक्ष एवं प्रतिवेदक के रूप में कार्य किया है, वहीं इन्होंने आईसीएसएसआर एवं यूजीसी द्वारा प्रायोजित कई लघु एवं वृहद शोध परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। उनकी सफलता एवं उपलब्धियों के लिए डॉ. सरला शर्मा का नाम मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
डॉ. सरला शर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु कई महत्वपूर्ण सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं जिनमें आईआईएफएस नई दिल्ली द्वारा शिक्षा रतन पुरस्कार 2011, इंटरनेशनल पब्लिशिंग हाउस नई दिल्ली द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक पुरस्कार 2014, 09वें डीजीएसआई अंतर्राष्ट्रीय भूगोल सम्मेलन 2015 के दौरान भूगोल शिक्षक पुरस्कार, 2014 में वैज्ञानिक एवं पर्यावरण अनुसंधान संस्थान कोलकाता द्वारा वर्ष का प्रख्यात वैज्ञानिक पुरस्कार, अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी फाउंडेशन कोलकाता द्वारा वर्ष 2015 का विशिष्ट वैज्ञानिक पुरस्कार, फ्रेंडशिप फोरम नई दिल्ली द्वारा भारत उत्कृष्टता पुरस्कार 2016 एवं 2018 में वीनस इंटरनेशनल फाउंडेशन चेन्नई तमिलनाडु के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भूगोल के क्षेत्र में योगदान एवं उपलब्धि के लिए मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान में आजीवन उपलब्धि सम्मान तथा भारत शिरोमणि पुरस्कार 2018, भारत शिरोमणि संस्थान नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया है। प्राध्यापक डॉ. सरला शर्मा को नारी शक्ति सम्मान 2024 प्राप्त होने पर उनके समस्त शुभचिंतकों, मित्रों तथा परिवारजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।