रायपुर। लोकसभा के चुनाव के पूर्व छत्तीसगढ़ की राजनीति में बीजेपी-कांग्रेस के बीच एक नई लड़़ाई शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा इशारों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छोटा आदमी कहा था इसके बाद अब कांग्रेस ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक अभियान की शुरुआत कर दी है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपने नाम के आगे छोटा आदमी लिखा है. इसके साथ ही कांग्रेस के अन्य कई नेताओं ने अपने नाम के आगे छोटा आदमी लिख लिया है.