सूरजपुर
अंतरराज्यीय जुवाड़ी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के पुलिस लगातार जुआ खेलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर 9 अंतरराज्यीय जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नगद 6 लाख 32 हज़ार 500 रूपए, एक मोटरसाइकिल, एक कार और मोबाइल फोन जप्त किया गया है। मामला रमकोला थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि, जंगल में जुआं फड संचालित कर कई जुआरी जुआ खेल रहे है। इसके बाद पुलिस ने जंगल में छापा मारकर अंतरराज्यीय जुआरियों जुवाड़ी फड़ दांव लगा रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नगद 6 लाख 32 हज़ार 500 रूपए, एक मोटरसाइकिल, एक कार और मोबाइल फोन जप्त किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।