सूरजपुर
दवा का नशे में इस्तेमाल दो लोगों से लगभग चार सौ नशीली इंजेक्शन बरामद
सूरजपुर के रेवटी पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से नशे के लिए उपयोग किये जाने वाली नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 398 नग इंजेक्शन बरामद किया किया है, जिनकी कीमत करीब 1 लाख 19 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले घूम रहे हैं। लिहाजा पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।