महासुमंद

तुमगांव: गाली गलौज धमकी

तुमगांव@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में बुधवंतीन बाई जांगडे  ने पुलिस को बताई कि वह  निवासी ग्राम तेन्दुवाही थाना तुमगांव तहसील व जिला महासमुन्द की रहने वाली है जो कि  दिनांक 12.12.2024 को मनीष सिन्हा एवं अन्य 05 लोगों के विरूद्ध विशेष थाना अ. जा. क. महासमुन्द में शिकायत किया  जिसकी प्रति संलग्न है जिसे मनीष सिन्हा द्वारा रंजीश व दुश्मनी भावना रखते हुए दिनांक 20.12.2024 दिन शुक्रवार रात्रि लगभग 09.00 बजे मनीष सिन्हा एवं उनके सहयोगी हेमलाल साहू, मुकेश साहू, मोहन साहू छत्रपाल साहू, कमलेश यादव, टोकेश्वर साहू व टोमन साहू सभी हाथ में लोहे का राड़ व लकड़ी का डण्डा लेकर लुटपाट व हत्या करने की नियत से घर के दरवाजा, गाडी का शीशा व बाहरी पार्ट्स, परछी छानी तोडकर जाति सूचक गंदी गंदी गाली गलौज कर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दिया है। ग्राम खैरझिटी के किराना दुकान में समान खरीदने, ग्राम खैरझिटी के सप्ताहिक सब्जी बाजार व ग्राम खैरझिटी के सार्वजनिक रास्ते में चलने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दिया है,  घर परिवार के छोटे-छोटे स्कूली बच्चो जो कि ग्राम खैरझिटी के शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत है जिसे विद्यालय में पढाई करने जाने पर उस बच्चों को गंभीर शारिरिक चोट व हत्या करने की धमकी दिया है जिस डर के कारण बच्चे ग्राम खैरझिटी के स्कूल में पढाई करने नहीं जा पा रहे है।   पुलिस ने 191-BNS, 192-BNS, 296-BNS, 324(4)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!