महासमुंद : आर.बी.सी. 6-4 के तहत 32 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 08 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 32 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डुबने से मृत्यु होने पर विकासखंड बागबाहरा के ग्राम डूमरपाली की मृतिका श्रीमती मीना टण्डन, ग्राम तमोरा के मृतक श्री भेखराम यादव, ग्राम खट्टी के मृतक श्री तुलाराम मांझी सरायपाली विकासखंड के ग्राम भोथलडीह के मृतक श्री उस्मन दास एवं ग्राम झिलमिला के मृतक श्री लिंगराम प्रधान के निकटतम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सांप के काटने से मृत्यु होने पर सरायपाली विकासखंड के ग्राम केन्दूढार की मृतिका कु. सिमरन राणा एवं ग्राम मोहनजुड़ा की मृतिका श्रीमती धोबनी बाई उरांव तथा आग में जलने से मृत्यु होने पर ग्राम मुड़पहार की मृतिका श्रीमती सत्यभामा के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।