बाबू पंढरी राव कृदत्त शासकीय महाविद्यालय सिलौटी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का हो रहा संचालन, प्रभात फेरी से होती है दिन की शुरुआत
काकाखबरीलाल@रायपुर। बाबू पंढरी राव कृदत्त शासकीय महाविद्यालय सिलौटी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस दिनांक 22.11.2024 को प्रातः स्वयंसेवकों ने ग्राम पंचायत कोर्रा में प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर जागरूक किया। इस प्रभात फेरी में महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षिका डॉ. भावना कमाने सम्मिलित हुई। प्रभात फेरी के बाद डॉ. कमाने ने स्वयंसेवकों के लिए योगा एवं ध्यान सत्र का स्वयं संचालक भी किया। उन्हेंने स्वयंसेवकों को ध्यान एवं योग के महत्व से अवगत कराते हुए कहा की ध्यान से ही व्यक्ति की मानसिक संरचना में बदलाव हो सकता है। ध्यान से ही हिंसा और मूढ़ता का खात्मा हो सकता है। ध्यान के अभ्यास से जागरूकता बढ़ती है, वहीं योगाभ्यास शरीर को स्वस्थ बनाता है, क्योंकि यह हमें रोगों से लड़ने की शक्ति देता है। प्राचार्य डॉ. कमाने के इस पूरे सत्र में सम्मिलित होने से स्वयंसेवकों में ऊर्जा का संचार हुआ तथा एक नई स्पूर्ति मिली।
स्वयंसेवकों ने इस सत्र को बहुत अधिक रोचक बताया। इस सत्र में महाविद्यालय के एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी हितेश कुमार नेताम, प्राध्यापक त्रिभुवन साहू, राकेश कुमार कौशिक, डॉ. दानेश्वर कुमार वर्मा, डॉ. शिवेन्द्र बहादुर एवं बी. पद्मराज क्यूट तथा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों की गरिमामय उपस्थिति रही।