छत्तीसगढ़रायपुर

अघरिया समाज छात्रावास भवन में लाइब्रेरी की सौगात, समाज की प्रथम महिला सांसद के हाथों हुआ शुभारंभ

सांसद रूपकुमारी चौधरी ने किया सामाजिक बंधुओं का हौसला अफजाई

रामकुमार नायक, रायपुर – समाज जिस कार्य क़ो करने की ठान लेता है तो उसे करके ही दम लेता है ऐसा कहना है अघरिया समाज के प्रथम महिला सांसद रूपकुमारी चौधरी का. दरअसल अघरिया समाज सेवा समिति डंगनिया रायपुर में गणेश उत्सव एवं लाइब्रेरी उद्घाटन एवं गणेश पूजा महासमुंद लोकसभा की सांसद रुपकुमारी चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर उन्होंने ने समाजिक बंधुओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा की समाज जिस कार्य क़ो करने की ठान लेता है उस करके ही दम लेता है “आज हम एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं, जो ज्ञान, शिक्षा और सामुदायिक विकास के लिए समर्पित है.

आगे कहा कि यह लाइब्रेरी न केवल एक स्थान है जहां हम पुस्तकें पढ़ सकते हैं, बल्कि यह एक मंच है जहां हम अपने विचारों को साझा कर सकते हैं, अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं. मैं इस लाइब्रेरी के उद्घाटन पर सभी को बधाई देती हूं और आशा करती हूं कि यह हमारे समुदाय के लिए एक संसाधन और प्रेरणा का स्रोत बनेगी. समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, यहां हम अपने अतीत को समझ सकते हैं, अपने वर्तमान को सुधार सकते हैं, और अपने भविष्य को आकार दे सकते हैं. मैं इस लाइब्रेरी के निर्माण में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं और आशा करती हूं कि यह हमारे समुदाय के लिए एक मूल्यवान संसाधन साबित होगा.

 

सांसद रूपकुमारी चौधरी ने आगे युवा एवं महिलाओं क़ो प्रेरित करते हुए कहा की जिस समाज में महिला और युवा वर्ग के नेतृत्व से समाज उन्नति की और अग्रसर होता है. ,मौके पर अध्यक्ष डी सी पटेल ने इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए कहा की इस लाइब्रेरी का उद्घाटन हमारे समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और मैं इसे सफल बनाने के लिए हम सभी के सहयोग और समर्थन की अपेक्षा करता हूं.

मंच संचालन किशोर पटेल तथा आभार लता चौधरी ने व्यक्त किया. इस अवसर पर डॉ. एम.एल नायक ने समाज के इतिहास की जानकारी दी ,डॉ सीताराम पटेल, तेजराम नायक, धनेश पटेल,किशोर पटेल,सरिता पटेल,मंजू पटेल ,बिहारीलाल चौधरी,मीनाक्षी पटेल ,गजपति नायक,खीरसिंधु पटेल,डॉ टीकम सिंग नर्मदा, लोकनाथ पटेल, भुनेश्वर नायक, सुरेंद्र पटेल, मनोज नायक, आशीष नायक , नित्या पटेल, केदार पटेल, लम्बोदर पटेल, राजेंद्र पटेल,दुर्गा पटेल, मनमोहन नायक, सुरेंद्र पटेल, मनोज नायक, आशीष नायक, चुड़ामड़ी नायक, गजपति नायक, सुनील पटेल,मोहन पटेल,बिहारी पटेल,शंकरलाल पटेल,कपिल देव नायक,भूमिराज पटेल,अनिल पटेल,छात्रावास के समस्त छात्र तथा अघरिया समाज के लगभग 400 से अधिक की संख्या में उपस्थिति सराहनीय रही.

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!