सरायपाली

मत रो पिया : सरायपाली में शूट हुआ यह एलबम यूट्यूब के इस चैनल पर हुआ रिलीज, क्षेत्रीय विधायक के.एल.नंद, अमृत पटेल सहित पत्रकार रोमी सलूजा ने भी निभाया है किरदार

क्षेत्रीय विधायक का भी है रोल

 

विजय चौहान@सरायपाली(काकाखबरीलाल)। सराईपाली क्षेत्र मे छत्तीसगढ़ी वीडियो एल्बम की शूटिंग हाल हि मे पुरी हुई है और आज यह वीडियो यूट्यूब पर भी रिलीज हो चुकी है। इस वीडियो की स्टोरी नावेद ने लिखी है।
, इसका डायरेक्शन दिलु पाण्डेय और नावेद ने मिलकर की है। नावेद ने बहुत सी CG एल्बमो और CG फिल्मो मे काम किया है साथ मे सावधान इंडिया, राधा कृष्णा सीरियलों मे भी अपना टेलेंट दिखा चुके है । नावेद ने पहिली बार सराईपाली मे अपनी एल्बम की शूटिंग की है । इस एल्बम मे उन्होंने स्थानीय लोगो को अपना टेलेंट दिखाने का मौका दिया है ताकि जो छुपी हुई कला है वो बहार आ सके ।

इस एल्बम मे सराईपाली के विधायक श्री किस्मतलाल नंद ,नगर पालिका अध्यक्ष श्री अमृतलाल पटेल ने भी भूमिका निभाई है। साथ मे शहर के पत्रकार रोमी सलूजा इसमे सेकंड लीड मे फाइट करते हुए नजर आएंगे । इस एल्बम मे लीड नायक नावेद मेमन और लीड नायिका जिया चंद्राकर है। यह एक परिवारिक स्टोरी पर आधारित है।

इस एल्बम मे सोयब मेमन,सौरभ गोयल,देवेंद्र पानीग्राही,शाहिद मेमन,सीता पटेल,आकाश पानीग्राही,इक़बाल खान,वाजिदा बेगम,साहिना परवीन, आशिया,साजिया,सानिया,शिफा,दिग्विजय प्रधान,आकिल,तौसिफ,हितेश,सितेश,दानिश,खुशबु और भी बहुत से लोग इस एल्बम मे भूमिका निभाये है। इस एल्बम की शूटिंग SMDC नर्सिंग होम ,पंकज मोबाइल,खान कपड़ा दुकान,शिवशक्ति आइसक्रीम,सिमरन पैलेस इन सभी जगहो मे किया गया है । इस एल्बम को 2 पार्ट मे बनाया गया है । पहले पार्ट मे सस्पेंस रखा गया है और पार्ट 2 मे कहानी को पुरा किया गया है । एल्बम का पहला पार्ट आज सुबह 8 बजे रिलीज किया गया है। उसके बाद दूसरा पार्ट लाया जाएगा । पुरी एल्बम को शूट होने मे 7 दिन का समय लगा है । यह एलबम सुंदरानी के यूट्यूब चैनल पर आज रिलीज हो चुकी है। जिसका लिंक https://youtu.be/6WW5mx2qZFg  है।
इस एल्बम मे कैमरा मेंन हितेश प्रधान ,मेकअप मेन शिवम, गायक जीतेन्द्र महिलांगे है । गाने को नावेद और जीतेन्द्र महिलांगे ने मिलकर लिखा है ।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!