सरायपाली
सरायपाली : 4 वाहनों पर कार्रवाई
सरायपाली. पुलिस अधीक्षक महांसमुद धमेद्र सिंह के निदेशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुजे एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में बलौदा थाना प्रभारी अनिल पालेश्वर को बिना नंबर प्लेट के चलने वाली वाहनों की जांच करने हेतु आदेशित किया गया था. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के मंशाअनुरूप 31 मई को थाना प्रभारी के द्वारा बलौदा थाना क्षेत्र में चल रहे बिना नंबर प्लेट वाहनों की जांच की गई जिसमें 4नग बिना नंबर प्लेट मोटर साईकिल को थाना लाकर उनके कागजात को चेक किया गया तथा कागजात सही पाए जाने पर उक्त वाहनो पर नंबर प्लेट लगवाकर व रजिस्टेशन लिखवाकर कर मोटर व्हीकल एक्ट की कारवाही कर उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया.