सरायपाली

सरायपाली : छिबरों में चोरी मामले में दो युवक को पुलिस ने दबोचा

विगत 24-27 सितम्बर की दरम्यानी छिबरों के एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान से 130 बोरी चावल चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार राजेश स्वाई पिता अगस्ती स्वाई (33) द्वारा आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 24-27 सितम्बर के मध्य शासकीय उचित मूल्य दुकान छिबर्रा में 120-130 पैकेट चावल कुल किमती 65 हजार रुपए को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था। पुलिस द्वारा चोर की पतासाजी कर ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस टीम खोजबीन कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर ग्राम गेरी के 2 संदेही को पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा रिपोर्ट से करीब 2 माह पूर्व से छिबरों के चावल गोदाम के बने रोशनदान खिड़की से लगातार 3 बोरा 4 बोरा चोरी कर चावल को ओडिशा बार्डर में जाकर ग्रामीणों को बेच कर उस पैसे को शराब जुआ में खर्च करते थे । विगत 27 सितम्बर की रात्रि में चोरी करते कुछ लोगों द्वारा उसी रात को किर्तन देखकर घर वापस आते समय इन्हीं लोगों को देखे थे। गवाहों के बताने पर आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। तात्कालीक चोरी किए गए 11 पैकेट चावल को दोनों आरोपियों ने आधे-आधे योगदान रहा।

बांटकर घर में रखना भी स्वीकार किया। उन्ही के निशान देही पर दोनों आरोपी के घर से 11 पैकेट चावल जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। गिरफ्तार किये आरोपियों में रेश्म देहरी उर्फ दिवाना पिता तिर्गत देहरी (29) एवं एक अपचारी नाबालिग निवासी गेरा चौकी बलौदा थाना सरायपाली है। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलीस विकास पाटले व थाना प्रभारी सरायपाली सिद्धेश्वर प्रताप सिंह के निर्देशन में बलौदा चैकी प्रभारी उदय राम साहू एवं उनकी टीम के प्रधान आरक्षक पंकज बाघ, रोहितलाल राजहंस, आरक्षक सुभाष यादव, मनीष भोई, महिला आरक्षक सरोज टेकाम का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!