सरायपाली
सरायपाली : सांप के काटने से युवक की मौत
सरायपाली (काकाखबरीलाल). 29 जुलाई की सुबह करीब 11:20 बजे सरायपाली के वार्ड नं 1 अम्बेडकर नगर निवासी 5 वर्षीय बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गयी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतीका प्रभासेनी निराला पिता उधो निराला उम्र 5 साल को सांप ने काट लिया, उसे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल सरायपाली लाये, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सुचना बच्ची के पिता ने थाने में दी, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.