रामकुमार नायक,रायपुर ब्यूरो काका ख़बरीलाल
अनुराग नायक।सरायपाली-अखिल भारतीय अघरिया समाज का चुनाव 25 मई को अघरिया कन्या छात्रावास सराईपाली मे होगा । इस चुनाव में सराईपाली क्षेत्र हेतु अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष व केंद्रिय प्रतिनिधि का चुनाव कराया जायेगा ।जिसमे सराईपाली अंर्तगत आने वाले अघरिया समाज के संरक्षक सदस्य ही मतदान कर सकते उक्त जानकारी लोकनाथ व नेहरू पटेल ने दी।।