मुख्यमंत्री जी जवाब दो, पंद्रह साल का हिसाब दो’ अभियान की शुरुआत 1 अगस्त से- आम आदमी पार्टी
शुकदेव वैष्णव,सरायपाली:- सरायपाली विधानसभा में 1 अगस्त से “मुख्यमंत्री जी जवाब दो, 15 साल का हिसाब दो” अभियान की शुरुआत की जा रही है। यह अभियान पूरे 23 दिन तक चलेगा जिसके तहत मोहल्ले एव गांव में कुल 243 नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से सीधी बात करेंगे । हर नुक्कड़ सभा में वहां के स्थानीय लोगों से बात कर माँगपत्र तैयार किया जाएगा और 24 अगस्त को सभी मांगपत्रों के साथ SDM का घेराव किया जाएगा।
इस अभियान को चलाने की जिम्मेदारी पार्टी के विधानसभा सरायपाली से उम्मीदवार प्रभाकर ग्वाल और 5 प्रवक्ताओं शिखा दास टिकेश्वर मिश्रा रिशिकेश प्रधान मुरली प्रधान सूबेदार मदन यादव को सौंपी गई है । प्रत्येक टीम में 10-10 कार्यकर्ता होंगे।
गौरतलब है कि इस तर्ज पर आम आदमी पार्टी ने 22 जुलाई को पूरे प्रदेश भर में विधायक जी जवाब दो- 5 साल का हिसाब दो कार्यक्रम किया गया था । जिसका असर पूरे प्रदेश भर में देखा गया था ।
अब सीधे सूबे के मुखिया से उनके 15 वर्षों के कार्यकाल में हुए काम का हिसाब मांगने के लिए ‘मुख्यमंत्री जी जवाब दो, 15 साल का हिसाब दो’ अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है।
ये फैसला आम आदमी पार्टी द्वारा चंपारण में आयोजित 27 से 29 जुलाई (3 दिवसीय ) बदलबो छत्तीसगढ़ प्रशिक्षण शिविर में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री व प्रदेश प्रभारी श्री गोपाल राय जी के मार्गदर्शन में लिया गया है इसके तहत 500 प्रशिक्षत प्रवक्ताओं की टीम पूरे प्रदेश में 10 हज़ार नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से सीधी बात करेंगे ।
साथ-साथ उम्मीदवारों का परिचय पत्र एवं केजरीवाल की दिल्ली सरकार तथा छत्तीसगढ़ की रमन सरकार के कामों का तुलनात्मक ब्यौरा घर-घर पहुचायेगी।
यह जानकारी सरायपाली विधानसभा के चुनाव प्रचार प्रभारी शिखा दास ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।