रायपुर
12 साल की कुंजन ने गुल्लक तोड़कर राम मंदिर निर्माण के लिए दी सहयोग राशि
रायपुर (काकाखबरीलाल). राम मंदिर निर्माण के लिए बड़ी संख्या में भक्त सहयोग राशि दे रहे हैं। मंदिर निर्माण में देशभर के प्रत्येक परिवार की सहभागिता हो इसलिए समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में यह प्रयास किया जा रहा है कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपनी श्रद्धा भाव के साथ योगदान दे सके। उसे भी अनुभूति हो कि राम के काम में एक ईंट उनकी भी लगी है। राजधानी रायपुर के शांति नगर में 12 साल की बच्ची कुंजन भत्रिया ने राम मंदिर निमार्ण के लिए अपने गुल्लक में जमा किया सारा पैसा मंदिर निर्माण के लिए दिया। राम मंदिर निमार्ण के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए बस्ती प्रमुख धनंजय हरपाल, गणेश हरपाल, सुमित, मुन्नू, अमित, मोना, महेश, राहुल, विशाल आदि मौजूद रहे।