रायपुर
इस दिन बंद रहेगी शराब दुकान जिला स्तर पर जारी हुआ आदेश
रायपुर (काकाखबरीलाल). महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर 30 जनवरी 2021 दिन शनिवार को प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त दिवस को प्रदेश की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें तथा मद्य भाण्डागार पूर्णतः बंद रहेगी। सभी जिलों के कलेक्टरों ने आबकारी अमले को उक्त शुष्क दिवस में किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भण्डारन तथा तस्करी न हो इस पर पूर्ण नियंत्रण रखने कहा है। शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाई जाये और उन्हें जप्त करने की कार्यवाही किया जायेगा।