राशन कार्ड फीडिंग का टेंडर दिलाने के नाम पर जालसाजों ने मुख्यमंत्री का हस्ताक्षर का फर्जी लेटर देकर ठग लिए 65 लाख
रायपुर (काकाखबरीलाल). प्रदेश में लाखों रुपए की जालसाजी का मामला सामने आया है। एक निजी कंपनी का मालिक इस जालसाजी का शिकार हुआ है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। मामला चिनहट थाना इलाके का है। जहां पर कंप्यूटर सेंटर और राशन कार्ड फीडिंग का टेंडर दिलाने के नाम पर जालसाजों ने मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर किया हुआ एक फर्जी लेटर जारी कर प्राइवेट कंपनी के मालिक अजय सिंह यादव से 65 लाख रुपए की ठगी की है। चिनहट के विकल्पखण्ड के रहने वाले अजय सिंह यादव टेक शाइफ़र कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड फर्म के मालिक हैं। जालसाजों ने उसको टेंडर दिलाने के नाम पर पहले पैसे वसूल किए और उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम से जारी फर्जी पत्र भी थमा दिया। इस पत्र में मुख्यमंत्री के फर्जी दस्तखत किए गए थे और काम देने का आदेश दिया गया था। अपने साथ हुए धोखे का पता लगते ही अजय सिंह चिनहट थाने पहुंचे और पुलिस के सामने अपने सारे दस्तावेज रखें।