रायपुर @काकाखबरीलाल। आगामी 04 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रही परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय ने आवश्यक निर्देश जारी कर दिए है जो निम्नानुसार है…
01. यह परीक्षा छ.ग. राज्य शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय तथा सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों के सभी सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है।
02. विश्वविद्यालय की जनवरी-जून 2021 में आयोजित होने वाली सभी सेमेस्टर की एटीकेटी तथा मुख्य परीक्षाएं दो चरण में आयोजित की जा रही है। प्रथम चरण में अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा दिनांक 04/10/2021 से प्रारंभ होगी तथा शेष सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि पृथक से जारी की जायेगी। परीक्षा का समय प्रातः 09:00 से 11.00 बजे तक रहेगा।
03 कोरोना महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थिति के कारण प्रश्न पत्र के स्वरूप में परिवर्तन किया गया है जिसके अनुसार प्रत्येक विषय / प्रश्न-पत्र में 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनमें से किन्ही 05 प्रश्नों के उत्तर (200 शब्द की सीमा में) परीक्षार्थी द्वारा दिए जाएंगे। प्रश्न पत्र का उत्तर देने हेतु परीक्षार्थी के पास 02 घंटे का समय होगा।
04. परीक्षार्थियों को अपने घर पर रहकर परीक्षा देनी होगी। प्रश्न पत्र परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व (अर्थात 08:30 बजे) ऑनलाइन ईमेल विश्वविद्यालय के वेबसाइट तथा विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के विभागाध्यक्षों द्वारा बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से परीक्षार्थियों को भेजा जायेगा। इस हेतु विभागाध्यक्षों द्वारा संबंधित विद्यार्थियों का व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया जायेगा।
05 उत्तर पुस्तिका के संबंध में निर्देश :
[1] परीक्षार्थी अपने उत्तर A4 साईज पेपर में लिखेंगे, जिसके प्रत्येक पृष्ठ पर उन्हें पेज नंबरिंग विभाग का नाम कक्षा रोल नंबर एवं विषय / प्रश्न पत्र का नाम अनिवार्य रूप से दर्ज करना होगा। इस प्रकार परीक्षार्थियों को स्वंय घर पर उत्तर पुस्तिका का निर्माण करना होगा।
विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर आवश्यक जानकारी दर्ज करने हेतु प्रारूप वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा तथा अन्य ऑनलाइन माध्यमों से भी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यार्थियों द्वारा उक्त प्रारूप को डाउन लोड कर तथा उसका प्रिंट आउट निकालकर उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ के रूप में संलग्न करना होगा।
यदि किसी परिस्थिति में परीक्षार्थी उक्त प्रारूप को डाउन लोड न कर पाए तो प्रारूप को हाथ से लिखकर भी प्रथम पृष्ठ का निर्माण किया जा सकता है।
06 उत्तर पुस्तिका जमा करने हेतु निर्देश:
विद्यार्थियों द्वारा लिखित उत्तर पुस्तिका अपने महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय अध्ययन शाला में परीक्षा समाप्त की तिथि से तीन दिन के अन्दर जमा करना अनिवार्य है।
In विद्यार्थी समस्त उत्तर पुस्तिकाओं को एकजाई कर एक लिफाफे में डालकर व्यक्तिगत रूप से अध्ययनशाला / महाविद्यालय में जमा कर जमा करने की रसीद प्राप्त कर लेंगे जो विद्यार्थी स्वयं आने में असमर्थ है वे रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा अपने महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय अध्ययन शाला के पते पर भेजेगे तथा डाक से भेजने की सूचना अपने महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय अध्ययन शाला के विभागाध्यक्ष / प्राचार्य को देंगे।
07 परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिकाओं को प्रेषित करने से पूर्व उन्हें स्कैन कर अपने पास सुरक्षित रख ले ताकि किसी आकास्मिक स्थिति में विश्वविद्यालय द्वारा मांगे जाने पर उसे उपलब्ध करा सके।
08 कोरोना के संक्रमण को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के उपरान्त होने वाले पुर्नमूल्यांकन के संबंध में दिये गये नियमों को शिथिलीकरण किया जाता है अतः शैक्षणिक सत्र 2020-2021 की परीक्षा में विद्यार्थियों को पुर्नमूल्यांकन की सुविधा प्रदान नहीं की जायेगी।