महासुमंद

महासमुंद : एक फोन करने पर मिल गया हीरा लाल को ट्रायसायकल

समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 1800-233-8989 जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित हो रहा है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ऐसे दिव्यांगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है, जो कार्यालय नहीं पहुंच पाते। आज ऐसे ही एक हितग्राही को टोल फ्री नम्बर में किए गए कॉल के आधार पर समाज कल्याण विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। दरअसल में वार्ड नम्बर 23 सुभाष नगर महासमुन्द निवासी श्री हीरा लाल महानन्द ने फोन करके अपने लिए ट्रायसायकल हेतु मांग किया गया था। आवेदक के संबंध में वांछित जानकारी जुटाकर विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक श्री हीरा लाल महानन्द को गुरूवार 13 जुलाई को जिला कार्यालय बुलाकर ट्रायसायकल प्रदाय किया गया। ट्रायसायकल पा कर हीरा लाल महानन्द एवं उनकी माँ खुशी जाहिर करते हुए शासन का का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि एक फोन करने पर मुझे इतनी जल्दी ट्रायसायकल मिल जाएगा। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह, श्री वृन्दावन पटेल, श्रीमती रेखा चौहान श्रीमती मोहनी डहरिया, श्री उमाशंकर ठाकुर उपस्थित थे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!