तेदूकोना: प्लास्टिक के पाईप से पिटाई
तेदूकोना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अनुसुईया साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कलमीदादर में रहती है, गृहणी कार्य करती है, कि दिनांक 25/03/2024 को सुबह 11/30 बजे परिवार के देवर संदीप साहू व हलेन्द्र साहू घर में पारिवारिक कारण से वाद विवाद कर स्वयं तथा दोनों लड़की महेश्वरी साहू व ओकेश्वरी साहू को गंदी-गंदी अश्लील गालियां देकर झगड़ा विवाद करने लगे तथा मना करने पर पारिवारिक पिता के बातों को लेकर घर के बाहर गेट के सामने तीनों को हाथ मुक्का एवं प्लास्टिक के पाईप से दोनों संदीप एवं हलेन्द्र साहू एक साथ गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये जिससे बाएं कान, दाएं कोहिनी एवं पीठ में चोट आकर दर्द होना तथा लड़की महेश्वरी साहू को सिर पीछे एवं ओकेश्वरी साहू को बाएं हाथ कोहिनी में चोट लगा है। घटना को घर सामने उपस्थित शत्रुघन साहू व नारायण दीवान एवं अन्य लोग देखे सुने है। उन दोनों के द्वारा तीनों को गंदी-गंदी अश्लील गाली दिया जो आम जगह में सुनने में बहुत बुरा लगा पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.