पटेवा: हाथ मुक्का से मारपीट
पटेवा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में राजा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बरेकेल कला थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) में रहता है । रोजी मजदूरी का काम करता है, कक्षा पांचवी तक पढाई किया है । दिनांक 25/03/2024 के दोपहर करीबन 12.00 बजे मां राजकुमारी जोशी नहाने तालाब गयी थी तथा भी तालाब गया था, जहां गांव के धनंजय टंडन, आर्यन टंडन, चन्द्रप्रकाश सोनवानी, गुप्तकुमार टंडन के द्वारा अश्लील गाली गलौच कर रहे थे जिसे मां के द्वारा गाली गलौच क्यो कर रहे हो बोलने पर चारो के द्वारा मां को, अश्लील गाली गलौच किये जिसे बीच बचाव किया व वापस घर आ रहे थे कि उसी समय धनंजय टंडन, आर्यन टंडन, चन्द्रप्रकाश सोनवानी, गुप्तकुमार टंडन चारो खेमू टंडन के घर के सामने आकर स्वयं को एवं मां को देखकर अश्लील गलौच करने लगे जिसे मना करने पर धनंजय टंडन द्वारा डंडा से, आर्यन टंडन, चन्द्रप्रकाश सोनवानी गुप्तकुमार टंडन के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट किये है तथा बीच बचाव करने आये धर्मप्रकाश सोनवानी एवं मां को भी उन लोगो के द्वारा तुम कौन होते बीच बचाव करने वाले कहकर गंदी गंदी गालौच कर हांथ मुक्का से मारपीट किये है । सभी ने तुम लोगों को बाद में देख लेंगे कहते हुए जान से मारने की धमकी दिये हैं । मारपीट से कान के पास, आंख के नीचे, कमर एवं दाहिने पैर में चोट आया है तथा मारपीट से मां व धर्मप्रकाश सोनवानी को भी चोटे आई है । घटना को कांती सोनवानी एवं अन्य लोग देखे सुने हैं । पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.