बागबाहरा
बागबाहरा: लोहे के धारदार हथियार से हमला
बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में प्रतिमा गहिर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड न. 11 बाजार पारा बागबाहरा की रहने वाली है। पति शराब पीने का आदि है। रोज शराब के नशे में रहता है और छोटी-छोटी बात को लेकर गाली गलौज करता रहता है। दिनांक 25/03/2024 को रात्रि करीब 08:00 बजे घरेलु बात को लेकर गन्दी- गन्दी गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज करने से मना करने पर गाली देते घर से बाहर निकल गया। और घर से बाहर चिल्ला-चिल्लाकर गन्दी गन्दी गाली देने लगा। मना करने पर अपने पास में रखें चाकु जैसे लोहे के धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे बायें हाथ के कलाई के पास चोंट आकर खुन बह रहे है। तथा मुझे जान से मारने धमकी देने लगा। पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.