पीकप चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर चिकित्सा अधिकारी के कार को मारी ठोकर
बसना@ काकाखबरीलाल। डा. प्रेम चंद ने पुलिस को बताया कि वह रामसागर भावा पटेवा थाना पटेवा जिला महासमुंद का रहने वाला है ,वर्तमान में शासकीय अस्पताल बागबाहरा में चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ है । दिनांक 24.11.2024 को अपनी कार क्र CG 04 NG 4847 से ग्राम बकमा स्टाफ नर्स जिनम बाघ को डियुटी के लिए लाने गया था ,शाम करीबन 07.30 बजे स्टाफ नर्स जिनम बाघ के घर के पास पहूंच कर अपनी कार को साईड में खड़ी कर कार का इंटीगेटर लाईट को चालूकर कार अंदर बैठकर इंतजार कर रहा था उसी समय सामने से पीकप क्रमांक CG 06 GJ 4792 का चालक अपनी पीकप वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर खड़ी कार को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया ,ठोकर मारने से कार चबूतरा से टकराकर प्रवेश द्वार खंभा से टकराया ,जिससे कार का सामने भाग ,दोनो साईड वं पीछे भाग से बुरी तहत क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त घटना को स्टाफ नर्स जिनम बाघ एवं आसपास के लोग देखे है , कार को पीकप क्रमांक CG 06 GJ 4792 का चालक अपनी पीकप वाहन को तेजी एवं लापरवाही चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर क्षतिग्रस्त पहूंचाया है। बाद में वहां उपस्थित लोगो से पीकप वाहन चालक का नाम पता किया जो उसका नाम वीरेन्द्र लोहर निवासी बकमा का रहने वाला बताये। पुलिस ने281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।