हाथ मुक्का एवं इंटा से मारपीट
बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में प्रकाश मेहर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 09 कर्रापारा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला है, ट्रक हेल्फर का काम करता है , दिनांक 01.11.2024 को शाम करीबन 07.30 बजे अपने पिता जी के साथ घर के सामने बातचीत करते हुये आपस में बहशबाजी हो रहे थे उसी समय मोहल्ला का ही पंकज सतनामी ,सोनू सतनामी एवं प्रीतम सतनामी तीनो भाई नशे की हालत में हम लोगो के पास आये और जबरदस्ती गंदी गंदी गाली गलौच करते जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का एवं इंटा से मारपीट किये जिससे सिर में चोंट आकर खुन बह रहा था ,लडाई झगडा को देखकर मेरी मां माला मेहर छुडाने आयी तो मां को भी सोनू सतनामी जान से मारने की धमकी देते हुये इंटा से मारपीट किया ,जिससे मां की ठुड्डी में चोंट आकर खुन बहने लगा ,मारपीट को सुरजा भारती ,आशा मेहर एवं मोहल्ले के लोग देखे सुने है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।