महासुमंद

मारपीट मामला दर्ज

महासमुंद@ काकाखबरीलाल । आरक्षी केद्र में बसंत कुमार यादव  ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम कौंदकेरा थाना व जिला महासमुंद का निवासी है, कक्षा 12 वी तक पढाई किया है, स्वर्ण भूमि कांलोनी रायपुर में सिक्यूरीटी गार्ड का काम में करता है दिनांक 02.11.24 को दिपावली त्यौहार मना रहे थे कि रात्रि करीबन 09.15 बजे अपने घर के सामने में था, गांव का कन्चू यादव, हेमंत यादव, चम्मन यादव और मुकेश यादव नाचने गाने की बात को लेकर कांमता यादव एवं लोकनाथ यादव को डंडा से मारपीट कर गली में  अश्लील गाली गलौज कर रहे थे जिसे  क्यो गाली बक रहे हो गाली मत दो बोलने पर उक्त् सभी व्यक्ति तु मना करने वाला कौन होता है कहकर मुझे  अश्लील गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट किया, मारपीट को देख कर चचेरा भाई लोकेश यादव, तुलाराम यादव , रोहनी बाई यादव झगडा को छुडाने आये तो कन्चू यादव, हेमंत यादव, चम्मन यादव और मुकेश यादव सभी एक राय होकर हम सभी को  अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये डंडा से मारपीट करने लगे। मारपीट से सिर, चेहरा व लोकेश यादव के सिर,आंख व कांमता यादव के सिर में व तुलाराम यादव के सिर व लोकनाथ यादव के सिर तथा रोहनी बाई यादव के हाथ में चोटे आयी है। घटना को आस पास के लोग देखे सुने है।   पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!