महासुमंद
तुमगांव : प्राथमिक शाला में छात्रों को दी गई एल्बेंडाजोल की खुराक
शासकीय बालक प्राथमिक शाला तुमगांव में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 9 सितंबर को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई। दवाई खिलाने के पूर्व शिक्षक जितेंद्र कुमार साहू ने कृमि संक्रमण के बारे में बच्चों को बताया। उन्होंने छात्रों को बताया कि कृमि संक्रमण के कारण कुपोषण, खून की कमी, थकावट, संपूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास में बाधा हो सकती है।
इसके बचाव के लिए हमें सुरक्षित और असरदार दवाई एल्बेंडाजोल का सेवन 6-6 माह में करना चाहए। कृमि संक्रमण मुक्ति के लिए बच्चों ने उत्साह से दवा की खुराक ली। इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु टीम से डॉक्टर सुजाता शुक्ला , सुरेखा साहू, लता साहू, चिरायु टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।