महासुमंद
तुमगांव: तुम लोग ज्यादा पैसा लिये कहते कैंची से वार
तुमगांव@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत पैसे को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है उषा साहनी ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम कौंवाझर में रहती है, रोजी मजदूरी का काम करती है। दिनांक 22/12/2024 को अपने घर पर थी कि करीबन 8.00 बजे गांव का रूपेश पारधी आया और भट्ठा सरदार से तुम लोग ज्यादा पैसा लिये हो और मुझे कम पैसा दिलवाये हो तथा काम में भी नहीं जा रहे हो कहकर अश्लील गाली गलौज कर रहा था जिसे मना करने पर तुम कौन होते हो मना करने वाले कहकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे कैंची से सिर में मार दिया जिससे खुन निकल रहा था । घटना को पति खेलु साहनी, धनीराम पारधी देखे सुने व बीच बचाव किये है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।