महासमुंद:पत्थर के टुकडे से सिर पर वार
महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में कार्तिक राम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड न0 30 नयारावण भाठा महासमुंद का निवासी है, कक्षा 4वी तक पढाई किया है, कृष्णा मंदिर के पास नयारावण भाठा महासमुंद में सब्जी बेचने का काम करता है। दिनांक 24.08.24 के शाम 04.00 बजे सब्जी बेच रहा था, उसी समय मोहल्ले का राजाराम जलक्षत्री नशे के हालत में मोहल्ला में गंदी गंदी गाली गलौच कर रहा था, जिसे गाली गलौच करने से मना किया तो राजाराम जलक्षत्री आवेश में आकर तुम मना करने वाला कौन होता है कहकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये रोड पर पडे पत्थर के टुकडे को उठाकर सिर माथा में मारकर चोट पहुचाया है। घटना को अशोक पाल व आस पास के लोग देखे सुने व बीच बचाव किये है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.