बागबाहरा
145 अंग्रेजी शराब के साथ 2 गिरफ्तार.
शुकदेव वैष्णव,08 नवंबर 2018। आज रात 8 बजे के लगभग थाना कोमाखान द्वारा 02 आरोपियो पुरुषोत्तम यादव पिता भलमन यादव उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 07 बागबाहरा एवं बलबीर मानिकपुरी पिता सोनदास मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 15 रावणभाटा बागबाहरा के पास से सफेद रंग की स्कूटी होन्डा एक्टिवा से बोरी में भरकर गोआ ब्रांड की अंग्रेजी शराब 145 बोतल कुल 26 लीटर शराब को कोमाखान से बागबाहरा की ओर ले जाते समय ग्राम कुलिया के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया गया है।