बागबाहरा
बागबाहरा: उपार्जन केन्द्र से धान ले उडे़ चोर
बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र से धान चोरी का मामला सामने आया है । राजेन्द्र साहू ने पुलिस को बताया कि वह निवासी मातमुडा़ का रहने वाला है। जो कि प्राथमिक कृषि साख समिति बकमा पं0क्र0 870 में समिति प्रभारी के पद पर पदस्थ है। कि दिनांक 25-11-2024 की दरमियानी रात करीब 12.20 बजे रात को अज्ञात चोरों द्वारा धान उपार्जन केन्द्र बकमा से 25 बोरी धान जिसमें प्रत्येक बोरी में 40-40 कि0ग्रा0 धान भरा था। जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया। जिसका मुलय लगभग 25000/- रूपये अक्षरी पच्चीस हजार मुल्य है। पुलिस ने 305(e)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।