बस ने चिकित्सा अधिकारी के कार को मारी ठोकर
बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में डा0 भैय्या लाल मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शासकीय प्रथमिक स्वास्थ केन्द्र परिसर खल्लारी थाना खल्लारी जिला महासमुन्द का रहने वाला है, वर्तमान में शासकीय अस्पताल खल्लारी में सहायक चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ है। दिनांक 28.11.2024 को अपनी कार क्र CG 04 HX 0712 से ग्राम खल्लारी से बागबाहरा अपने परिवार के साथ पोस्ट आफिस बागबाहरा बच्चे के आधार को अपडेट कराने आ रहा था जैसे ही हमलोग कोस्तुभ रेस्टोरेन्ट के आगे पतेरापाली मोड के कुछ आगे पहुचे थे तभी पीछे से महाराजा ट्रेवल्स के बस बस क्रमांक- CG 04 JC 3420 का चालक अपनी बस को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर बाया तरफ से ओवरटेक करते कार को साईड से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, ठोकर मारने से कार रोड के बीच बने डिवायडर से जाकर टकराया, जिससे कार का सामने भाग, दोनो साईड से बुरी तहत क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त घटना को कार में बैठी पत्नी डा0 अराधना मिश्रा व आसपास के लोग देखे है, कार को बस बस क्रमांक-CG 04 JC 3420 का चालक अपनी बस को तेजी एवं लापरवाही चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर क्षति पहूंचाया है। और बास चालक अपने बस को लेकर बागबाहरा की ओर भाग गया पुलिस ने 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है