बागबाहरा
घर घुसकर घर में रखे बाईक को गिराया
बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में लखन लाल देवांगन ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 04 पुराना थाना पारा बागबाहरा का निवासी है । घर में 16/10/2024 को 2 से 2.50 बजे रात में अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर मोटर सायकल को गिराया गया है एवं खिड़की की जाली खिंचकर गिराया गया और दूसरे खिड़की के जाली को धारदार हथियार से काटा गया है एवं वहां पर रखे हुये चिमटा ,दिये को अंदर फेंका गया है पुलिस ने324(2)-BNS, 331(4)-BNS, 62-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।