बागबाहरा

बागबाहरा:शादी कार्यक्रम में गये यूवक की बाईक पार

बागबाहरा( काकाखबरीलाल).  आरक्षी केद्र में पदुम  लाल मरकाम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हाडाबंद थाना खल्लारी जिला महासमुन्द का रहने वाला है। कक्षा 05वी तक पढा लिखा है। रोजी मजूदरी का काम करता है। दिनांक 15/07/2024 को अपने पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GE 3162 से   भतीजा लिलेश मरकाम की शादी  में शामिल होने जैन भवन बागबाहरा आया था  शाम करीबन 07:30 बजे अपनी मोटर CG 06 GE 3162 को जैन भवन के पीछे मैदान दीवाल के पास हैण्डल लाक कर खडा करके शादी कार्यक्रम में शामिल होने जैन भवन के अन्दर चला गया। रात्रि करीबन 08:30 बजे जैन भवन बागबाहरा से बाहर आकर देखा तो   पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GE 3162 वहां पर नही था तब आसपास पता तलाश किया  कही नही मिला ।  काले रंग की पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GE 3162 जिसका इंजन नंबर HA10EVFHL43873 एवं चेचिस नंबर MBLHA10BSFHL41129 पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 10000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।  पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!